
CISCE ISC Practical Exam 2021 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( CISCE ) ने शिक्षा सत्र 2020-21 के तहत आज से आईएससी यानि 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू कर दी है। एग्जाम शुरू होने से पहले सीआईएससीई ने कोरोना महामारी ( Covid-19 ) को देखते हुए देशभर में फैले अपने स्कूलों व केंद्रों को जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं। सभी केंद्रों को सीआईएससीई की ओर से जारी निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। इन निर्देशों पर टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ के साथ छात्रों को भी अनिवार्य रूप से अमल करने को कहा गया है।
इसे भी पढ़ें : TS ICET - 2021: विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स
ये हैं CISCE की ओर से जारी गाइडलाइंस
सीआईएससीई ( CISCE ) की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक सभी स्कूलों को विभिन्न प्राधिकरणों एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस ( Covid-19 guidelines ) का पालन करना होगा। एग्जाम लैब के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था स्कूलों को ही करनी होगी। सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स एवं स्टाफ को मास्क लगाने को कहा गया है। प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स हैंड ग्लव्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : KVS Admission 2021: केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 2 और इससे ऊपर के लिए प्रवेश आज से शुरू, ऐसे करना होगा आवेदन
पहला पेपर कंप्यूटर साइंस टू का
प्रैक्टिकल परीक्षा 9 बजे से जारी है। यह टेस्ट 1 घंटे और 30 मिनट तक चलेंगी। पहला प्रैक्टिकल पेपर कंप्यूटर साइंस पेपर टू का हो रहा है। परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं साथ नहीं लाने को कहा गया है।
इसे भी पढ़ें : Covid-19 Effect : 13 अप्रैल तक दिल्ली विश्वविद्यालय की सभी ऑफलाइन गतिविधियां रद्द
12वीं की परीक्षाएं 5 मई से 18 जून तक
बता दें कि सीआईएससीई ( CISCE ) की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 मई से 18 जून 2021 के दौरान आयोजित की जाएगी। हालांकि, बोर्ड ने पहले निर्धारित डेटशीट में कुछ संशोधन किए हैं। संशोधित डेटशीट के मुताबिक अब बिजनेस स्टडीज का पेपर 18 जून को, अंग्रेजी पेपर टू 4 मई को, आर्ट पेपर 5 मई 5 को, होम साइंस पेपर 1 मई 22 को, आर्ट पेपर 4 जून 2 को, हॉस्पीटैलिटी मैनेजमेंट जून 5 को, बॉयोटेक्नोलॉजी पेपर 1 और आर्ट पेपर 1 22 जून को होगा।
Source CISCE ISC Practical Exam 2021: सीआईएससीई 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम आज से शुरू, पढ़ें जरुरी निर्देश
https://ift.tt/3mqmU3u
0 Comments