
रानी कहती हैं, "चूंकि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, एनुअल सोशल मीडिया इंटरेक्शन के माध्यम से मैं अपने प्रशंसकों और उन लोगों के साथ समय बिताना चाहती हूं, जो वर्षों से निरंतर मेरे सपोर्ट सिस्टम रहे हैं।" वर्सेटाइल एक्ट्रेस आगे कहती हैं, "मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाने से पहले अपने प्रशंसकों के साथ मनाना चाहती हूँ। उनके प्यार और निरंतर सपोर्ट ने मुझे मेरी पसंद की फिल्में चुनने के लिए प्रेरित किया। इसलिए, मेरे सिनेमा के सफर में मेरा साथ देने के लिए यह उनको धन्यवाद देने का मेरा तरीका है।”

'मर्दानी 3' की घोषणा से खास होगा बर्थ डे
रानी मुखर्जी की सुपरकॉप हिट फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' के अब तक दो भाग आ चुके हैं। रानी को इन दोनों ही फिल्मों में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिली थी। दूसरे पार्ट के बाद मेकर्स ने फिल्म के तीसरे भाग की तुरंत घोषणा नहीं की थी। खबर है कि निर्देशक गोपी पुथरन 21 मार्च को रानी के जन्मदिन पर फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की घोषणा कर सकते हैं।

Source 'अपना जन्मदिन पहले अपने प्रशंसकों के साथ मनाऊंगी! '- रानी मुखर्जी
https://ift.tt/38YTYdu
0 Comments